फिर भी

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपत्ति की याचिका पर फैसला आज

इलाहाबाद हाईकोर्ट आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपति द्वारा दायर याचिका पर आज अपना फैसला सुना सकता है. नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां डॉ नूपुर तलवार अभी तक उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. तलवार दंपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज की थी जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट तलवार दंपति की किस्मत का फैसला आज सुना सकता है.Aarushi Hatya Kand.आरुषि हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति को आरोपी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी फैसले से नाराज तलवार दंपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की थी. तलवार दंपत्ति का कहना है की सीबीआई कोर्ट का यह फैसला गलत है.

15 मई 2008 की रात नोएडा के सेक्टर 25 में बेहद खौफनाक हत्याकांड हुआ. सेक्टर-25 के जलवायु विहार स्थित घर में 16 मई की सुबह आरुषि का शब्द खून से लथपथ उसके कमरे के बिस्तर पर पड़ा मिला जिसका तलवार दंपत्ति ने नौकर हेमराज पर आरोप लगाया था मगर केस ने 17 मई को एक नया मोड़ ले लिया जब नौकर हेमराज का शव भी फ्लैट की छत से बरामद हुआ.

मामले की छानबीन कर नोएडा पुलिस ने 23 मई को डॉ राजेश तलवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था और 9 फरवरी को सीबीआई ने तलवार दंपत्ति पर हत्या का केस दर्ज किया सीबीआई जांच के आधार पर कोर्ट ने 26 नवंबर 2013 को तलवार दंपति को हत्या और सबूत मिटाने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

Exit mobile version