फिर भी

श्री विजयनगर में किसानों के विरोध के चलते अवैध पाईपें हटाई गई

श्री विजयनगर क्षेत्र में सक्रिय किसान नेता प्रेम सिंघ खख ने बताया कि करणीजी वितिरिका से बहुत ही ज्यादा भेदभाव किया जा रहा था, जिसपर किसानों में से ही कुछ युवा किसान आगे आए औऱ प्रेम सिंह खख, राजू सैनी, रणवीर सिंह, जसवीर सिंह, जंग सिंह, इंद्रजीत सिंह सहित एक दर्जन युवा किसानों ने दिन रात सघर्ष कर इस नहर के साथ हो रहे भेदभाव को कुछ हद तक कम किया और जगह-जगह हो रही पानी चोरी को भी काफी हद तक कम किया।नेता प्रेम सिंघ खखउसी श्रेणी में आज प्रेम सिंह खख के प्रयास से श्री विजयनगर के राजकीय माध्यमिक में विद्यालय में लगी 8 इंच अवैध पाइप को हटाकर वैध 3.5 इंच की पाइप लगाई गई अवैद्य पाईप हटाने के लिए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग किया, किसानों के साथ मिलकर उचित पाइप लगाई गई।यह किसान की जीत हुई परतुं असली जीत उस दिन होगी जिस दिन इस नहर को फिर से पहले की तरह चावल के समय लगातार तीन महीने पहले की तरह चलाया जाए। लेकिन इस बार प्रशासन ने किसानो का साथ दिया और अवैध रूप से लगी पानी चोरी की पाइप लाइनों को हटाने के लिए कदम उठाया।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version