श्री विजयनगर क्षेत्र में सक्रिय किसान नेता प्रेम सिंघ खख ने बताया कि करणीजी वितिरिका से बहुत ही ज्यादा भेदभाव किया जा रहा था, जिसपर किसानों में से ही कुछ युवा किसान आगे आए औऱ प्रेम सिंह खख, राजू सैनी, रणवीर सिंह, जसवीर सिंह, जंग सिंह, इंद्रजीत सिंह सहित एक दर्जन युवा किसानों ने दिन रात सघर्ष कर इस नहर के साथ हो रहे भेदभाव को कुछ हद तक कम किया और जगह-जगह हो रही पानी चोरी को भी काफी हद तक कम किया।
[स्रोत- सतनाम मांगट]