फिर भी

#IIFAAwards2017: बच्चे ने सलमान को पुकारा तो शाहिद ने दिखाई आँख

IIFA Awards2017 में सलमान और कटरीना कैफ की मुलाकात के दौरान एक बच्चे को जानेमाने एक्टर शाहिद कपूर ने आँख दिखा दी.

दरअसल एक बच्चा जो सलमान से मुलाकात करना चाहता था उसके और सलमान के बीच में शाहिद कपूर आ रहे थे ऊपर से शोर भी इतना था की बच्चे की आवाज सलमान तक नहीं पहुंच पा रही थी. तो बच्चे ने इतनी जोर से आवाज लगायी कि उस प्यारी सी आवाज को सुनकर शाहिद कपूर अपने को उसे देखने से रोक न सके और आँखे दिखाते हुए उस बच्चे को प्यार जताने लगे.

उनके इस प्यार जताने के अंदाज को देख सभी लोगो ने वहाँ शोर मचा दिया और शाहिद संग सभी लोग हसने लगे. उस बच्चे दो बार आवाज लगायी और दोनों बार आवाज मन मोहने वाली थी जिस कारण शाहिद खुद को ऐसा करने से रोक नहीं पाए.

Exit mobile version