फिर भी

प्लेऑफ की होड़ में बने रहना है तो मुंबई को चाहिए जीत, इन 3 बल्लेबाजों पर रहेगी ज़िम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 41वें मैच में बुधवार को दो बड़ी टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच रात्रि 8:00 से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में शुरू होगा जिसमें मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस के सामने इस मैच में करो या मरो की स्थिति है यदि मुंबई इंडियंस इस मैच में हार जाती है तो आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. अगर मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की होड़ में बने रहना है तो इस मैच में जीत के अलावा कोई और दूसरा चारा नहीं है. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए इन तीन बल्लेबाजों की जिम्मेदारी रहेगी.Hardik and Rohit

कप्तान रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की मजबूत चुनौती है यदि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को हराना है तो मुंबई इंडियंस को एक बड़ा टोटल खड़ा करना होगा. जिसके लिए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों में क्षमता है उन बल्लेबाजों में रोहित शर्मा पहले स्थान पर आते हैं यदि रोहित शर्मा का बल्ला चल निकला तो कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की शामत आ जाएगी. क्योंकि जब रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो किसी गेंदबाज की एक नहीं चलती है.

सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2018 में अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को कई मैचों में अच्छी शुरुआत दिलाई है. ठीक उसी प्रकार की शुरुआत मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में चाहती है. सूर्यकुमार यादव को इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को हर हाल में जीत दिलानी होगी.

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

अगर मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में जीत चाहिए ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर हैं वहीं उनके बल्ले से पिछले कुछ मैचों में रन भी आए हैं तो इस मैच में उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस को जिताने में अहम भूमिका निभाएगी.

Exit mobile version