फिर भी

अगर जेल बंद होने से पहले आदेश आते हैं तब ही किया जाएगा तलवार दंपति को रिहा: जेलर डी मौर्य

डासना जेल के अधीक्षक दधीराम मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर आज जेल बंद होने से पहले तलवार दंपत्ति की रिहाई के आदेश मिल जाते हैं तब ही उनको रिहा किया जाएगा मगर इसकी संभावनाएं काफी कम लग रही हैं.

आरुषि-हेमराज मामले में तलवार दंपति के वकील ए मीर ने सुबह मीडिया से बात करते हुए यह उम्मीद जाहिर की थी कि आज शाम 4:00 बजे तक तलवार दंपति को जेल से रिहा कर दिया जाएगा मगर अभी तक डासना जेल तक हाईकोर्ट का आदेश नहीं पहुंचा है.

डासना जेल के अधीक्षक डी मौर्य ने यह भी बताया है कि जेल 7:30 से 8:00 बजे तक बंद हो जाती है और आदेश के बाद की प्रक्रिया कम से कम 30 मिनट की है ऐसे में अगर जेल बंद होने से पहले आदेश प्राप्त हो जाते हैं तो ही तलवार दंपत्ति को रिहा किया जाएगा.

आरुषि-हेमराज मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को बदलकर हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को रिहा करने का आदेश दिया मगर इस फैसले से नाखुश सीबीआई ने यह भी कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

Exit mobile version