आगरा। जिलाधिकारी के बाद अब कमिश्नर सांसद चौधरी बाबूलाल के निशाने पर हैं विकास कार्य नहीं
होने पर सांसद ने कमिश्नर पर जुबानी हमला बोला है सांसद का आरोप है कि उनके गोद लिए गए उसे
ता गांव में आज तक विकास कार्य नहीं कराए गए हैं कमिश्नर ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को जो 19
करोड रुपए के काम होना दर्शाए हैं ऐसा लगता है कि यह कार्य कागजों पर ही हुए हैं सांसद के यह
आरोप एक बार फिर सुर्खियों बन गए हैं सवाल उठ रहे हैं कि जब विकास कार्य हुए ही नहीं तो 19
करोड रुपए आखिर कहां गए।
सांसद चौधरी बाबूलाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पुछता गांव में
कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है ।बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास
पर भी कोई काम नहीं हुआ है ।कमिश्नर पर उन्होंने डिप्टी सीएम को गुमराह करने के आरोप लगाए
सांसद ने इस मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत भी कर दी है इधर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का
मामला शासन तक पहुंच गया है ।
सांसद बाबूलाल ने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क
योजना के योजना के तहत वाह बटेश्वर भदरौली पिनाहट आगरा शमशाबाद रोड से नवादा नहीं जहान
सिंह आगरा देवरी रोड तक शमशाबाद रोड अकबरपुर से फतेहाबाद रोड तक कागारोल मार्ग से गजरौला
स्टोरी मार्ग तक आगरा जगनेर रोड से कासिमपुर शिकायत दरगाह दरगाह तक फतेहपुर सीकरी से अधूरा
कागारोल तक अच्छा नहीं रहा से साधन मथुरा बॉर्डर तक आगरा अछनेरा मार्ग नगर से अतुल पनवारी
आगरा मथुरा रोड तक फतेहपुर सीकरी डावर रोड से मंडी मिर्जा खान सामरा धौलपुर राजस्थान फतेहपुर
धौलपुर मार्ग तक किरावली से सरसा महिला दूर तक अधूरा से दिसावर तक मकई से सुनारी जो पुरा
बनवारी तक आगरा भरतपुर मार्ग से प्यारा ताजपुर नगरिया बकौल से फतेहपुर सीकरी रोड तक
शमशाबाद राजाखेड़ा रोड से मजार धनोली तक सड़कें बनाई हैं ।
इसके साथ ही और भी तमाम विकास कार्य हो रहे हैं चौधरी बाबूलाल ने मथुरा जिले के धार्मिक स्थलों
पर शराबबंदी का स्वागत किया साथ ही कहा कि शराबबंदी पूरे प्रदेश में होनी चाहिए शराब के कारण
तमाम परिवार तबाह हो चुके है।