यदि बेंगलुरु को IPL 2018 के अंतिम चार में पहुंचना है तो आज चाहिए जीत, बस करना होगा ये काम

कप्तान विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान आईपीएल 2018 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है उनकी टीम बेंगलुरु के लिए सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है यदि इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने जीत दर्ज नहीं कर पाए तो अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद खो देगी इसीलिए हर हाल में बेंगलुरु को जीत चाहिए. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के मैदान में रात्रि 8:00 बजे से खेला जाएगा इस मैच में बेंगलुरु की टीम को बस इन तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा ताकि जीत आसानी से मिल सके.RCB Team In IPL 2018

केन विलियमसन

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में इकलौते विदेशी कप्तान केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद को अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर बनाए रखा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी कप्तानी में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें दो में हार जबकि 7 मैचों में जीत प्राप्त हुई है इस तरह से हैदराबाद 14 अंक लेकर आईपीएल 2018 की पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर बनी हुई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की इस सफलता के पीछे केन विलियमसन का बहुत बड़ा हाथ है खेले गए अब तक 9 मुकाबलों में केन विलियमसन ने 354 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जुड़े उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा है उनके बल्ले से अब तक 12 छक्के और 29 चौके निकल चुके हैं अगर बेंगलुरु ने इस बल्लेबाज को जल्दी आउट नहीं किया तो जीत आसानी से नहीं मिलेगी.

शिखर धवन

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाज हैं यदि वह टिक जाएं तो किसी भी विरोधी टीम की खतरनाक गेंदबाजी को भी बौना साबित कर देते हैं. वैसे तो आईपीएल 2018 शिखर धवन के लिए बेहद खराब रहा है सिर्फ एक ही अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है परंतु बेंगलुरु की टीम को यह बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए कि उनका बल्ला कभी भी तूफान ला सकता है. यदि उन्हें जल्दी आउट नहीं किया गया तो वह एक बड़ी पारी खेलनी में सक्षम है.

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड का सलामी बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी ओपनिंग करता है. आईपीएल 2018 में एलेक्स हेल्स में अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं दो मैचों में 45-45 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. यदि बेंगलुरु की टीम ने उन्हें जल्दी आउट नहीं किया तो एलेक्स हेल्स बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज हैं उन्हें शतक बनाने में ज्यादा देरी नहीं लगेगी और यदि उन्होंने ऐसा कर दिया तो बेंगलुरु की टीम के लिए शामत आ जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.