फिर भी

चमकदार चेहरे के लिए, कैसे उपयोग करें क्ले मास्क

जैसा हम सब जानते है कि जो परिणाम हमे दादी, नानी या प्रकृतिक नुस्खों को इस्तेमाल कर मिलता है वो किसी भी महंगी ब्यूटी प्रोडक्ट से नहीं मिलता है .
आज के दौर में हर कोई सुन्दर दिखने के लिए न जाने कितने तरह के ट्रीटमेंट को अपनाते है ताकि वो प्राकृतिक रूप से सुन्दर दिख सकें. इसके लिए ब्यूटी पार्लर में हज़ारों रुपयें खर्च करते है और फिर भी मनचाही निखार नहीं पाते है.
Clay mask

आज हम ऐसे ही कुछ प्राकृतिक गुणों से भरपुर व त्वचा में निखार लाने वाली क्ले पैक्स के बारे में आपको बताने वाले है जिसके परिणाम से आप बेहद संतुस्ट होंगे, वो भी घर बैठे.

आप घर बैठे बैठे ही क्ले मास्क बना कर अपनी खूबसूरती को निखार सकती है वो भी कम से कम खर्च में जहा आपको घंटो पार्लर में नहीं बिताना पड़ेगा. क्ले मास्क लगाने से आपकी त्वचा पहले से ज़्यदा जवां व कोमल लगने लगेगी. आज हम आपको क्ले मास्क को बनाने खास उन तीन विधियों को बताने जा रहे है जो बनाने में बहुत आसान व लाभदायक है.

क्ले मास्क बनाने की विधि :

1. मुल्तानी मिट्टी का पैक : जैसा हम सब जानते है कि मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है.अगर आप मुँहासे, दाग धब्बो आदि से परेशान है तो आप इस पैक का इस्तेमाल कर इन परेशानियों से निजात पा सकते है. इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चन्दन पाउडर, शहद, गुलाब जल इन सब को अच्छी तरह मिक्स कर पैक तैयार कर लें. इस पैक को 15 -20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. मास्क अच्छे से सूखने के बाद साफ़ व ठन्डे पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें. रोजाना चेहरे पर लगाने से आप अपने चेहरे को कुछ ही दिनों में गोरा व जवां पाएंगे.

[ये भी पढ़ें : कैसे उतारें होठों की गुलाबी रंगत पर चढ़ी काली परत]

2. बेंटोनाइट क्ले मास्क : ज़्यदा प्रदूषण व थकान के कारण हमारी त्वचा बहुत थकान व बेजान महसूस करने लगती है ऐसे में आपकी त्वचा को डीटॉक्सिफाई की जरुरत है. बेंटोनाइट क्ले मास्क त्वचा को डीटॉक्सिफाई करने की मदद करता है जो हमारे त्वचा में मौजूद प्रदूषण ,धूल -कणों को दूर कर इसे साफ़ करता है. बेंटोनाइट क्ले मास्क के इस्तेमाल से आपके त्वचा में चमक आ जाती है. आप इसे महीने में 2 बार लगा सकते है. बेंटोनाइट क्ले मास्क बनाने के लिए एक छोटा कोल्ड ग्रीन टी (बैग सहित ), दो चम्मच नारियल तेल, एक चौथाई बैंटानाईट क्ले पाउडर, एलोवेरा जेल, एक्टिव चारकोल के 5 कैप्सूल ,व दो बूँद टी ट्री ऑयल . इन सब को अच्छे से मिक्स कर लें(ध्यान रहे बैंटानाईट क्ले पाउडर की मात्रा जयादा नहीं होनी चाहिए ये नुक्सान भी कर सकता है ).
इस पैक को बनाने के बाद ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दे. पैक को लगाने से पहले फेस को हलके गुनगुने पानी से धो ले. बेंटोनाइट क्ले मास्क को अच्छे से लगा कर 20 मिंट तक सूखने दें. फिर साफ़ पानी से धो कर साफ़ कर लें.

[ये भी पढ़ें : कैसे करे एलोवेरा का इस्तेमाल और किस तरह होगा, हमारे लिए फायदेमंद]

3. ग्रीन क्ले फेस मास्क : हर वो व्यक्ति जो गोरी व चमकती त्वचा छठा है उससे ये ग्रीन क्ले मास्क जरूर लगाना चाहिए. जिससे बनाना बेहद आसान है इसके लिए आप ग्रीन क्ले ,लेवेंडर आयल, कंचा शहद, एग वाइट को हलके गुनगुने पानी में मिक्स कर मास्क तैयार करें.इस पैक को अपने चेहरे व हाथों पर लगाएं.अच्छी तरह सूखने के बाद हलके गुनगुने पानी से धो लें .इससे आपकी त्वचा गोरी और मुलायम हो जाएंगी.

तो ये है कुछ ऐसे क्ले मास्क जो कुछ ही दिनों में आपको प्राकृतिक तरीके से सुन्दर व गोरा करने में आपकी मदद करेंगे वो भी घर बैठें आसानी से.

Exit mobile version