आज के दौर में हर लड़की सुन्दर दिखना चाहती है इसके लिए हज़ारों रुपये खर्च करती है पार्लर जाती है मेडिसिन्स लेती है फिर भी मन चाहा निखार नहीं पाती. याद है दादी माँ की चमकती आँखे, गोरा रंग, और कोमल स्पर्स पर उनकी खूबसूरती का राज ब्यूटी पार्लर नहीं है बल्कि कुछ नुस्खे थे जैसे कभी शहद दूध, केसर बादाम तोह कभी संतरे का छिलका आदि का लेप लगा लेना था. इसलिए अभी भी उनकी दमकती निखार यूं ही बरक़रार है. इसलिए हम आज ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे. हर प्रकार की त्वचा के लिए अलग अलग है जैसे
नार्मल त्वचा के लिए:
नार्मल स्किन के लिए लेप बनाने के लिए सबसे पहले मुलतानी मिट्टी, शहद, गुलाबजल, नींबू, सभी को अच्छे से मिला कर लेप तैयार कर ले और चेहरे पर लगा ले. 15 मिंट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले और अच्छे से साफ़ कर ले आपके त्वचा में निखार आने लगेगा.
पिंपल पैक:
अगर आप पिंपल से परेशान है तो इस पैक के इश्तेमाल से आप बेदाग त्वचा पा सकते है. इस पैक को बनाए के लिए नीम की ताज़ा पत्तिया मेथी, पुदीना आदि की पतियों को एक साथ पीस कर इस पैक में मुल्तानी मिट्टी कपूर संतरा पाउडर फेट ले और पुरे चेहरे पर अच्छे से लगायें. 20 मिनट बाद पैक को धो ले.
[ये भी पढ़े : फेसवॉश करते समय इन गलतियां को भूल कर भी न करें]
स्किन टाइटिंग मास्क:
अगर आपकी ऐज 30 साल या अधिक है और आप झुर्रियों से परेशान है तो आप इस स्किन टिघटिंग मास्क का इश्तेमाल कर अपनी त्वचा में कसाव ला सकती है इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच अंडे की सफेदी, 2 चमच्च शहद 5-6 बुँदे निम्बू का रस थोड़ी सी नमक इस मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखे, फिर साफ़ पानी से धो ले.
टॉप टिप:
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप मेकअप करने से पहले अपने स्किन पर (अंडे की सफेदी व निम्बू को मिक्स ) लगा लें और 20 मिन्ट्स तक रहने दें फिर साफ़ व ठन्डे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो दें इससे आपकी त्वचा में कसाव और मुलायम हो जायेगा .