फिर भी

जानिए कैसे आप पूजा ही नहीं बीमारियों में भी उपयोग कर सकते है तुलसी

तुलसी न सिर्फ एक धार्मिक पौधा है बल्कि इसमें कई औषद्यीय गुण भी होते है जो हमारे स्वस्थ के लिए लाभदायक होता है. तुलसी हमारे लिए पीतनाशक, कुष्ठ रोग निवारक, पसली में दर्द, खून में कमी, घाव व फोड़े फुंसियों को दूर करने रामबाण का काम करती है हालाँकि इसका स्वाद बहुत ही कड़वा होता है और हमे पसंद नहीं आता है पर इसमें पाएं जाने वाले गुण उतने ही फायदेमंद होता है. खासतौर पर यह हमारे दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.tulsi

स्वाद में कड़वी तुलसी साँस, खांसी, हिचकी, उल्टी आदि जैसी बीमारीयों को मिनटों में दूर करती है.अक्सर हम तुलसी का इस्तेमाल प्रसाद में करते है इसका सीधा मतलब यह होता है है अगर हम तुलसी का सेवन रोज करते है तो तुलसी रोजाना होने वाली कई बीमारियों से हमे बचा कर हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है.

जैसा हम सब जानते है कि हमारे देश में बहुत पहले से ही तुलसी में होने वाले औषधीय गुणों और महानता के बारे में बताते आ रहे है. आज हम आपको इन्ही गुणों के बारे में बताने वाले है जो बहुत फायदेमंद है .

त्वचा के लिए : तुलसी हमारे त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए बहुत मददगार सिद्ध होती है. इसमें थाइमोल नामक तत्व पाया जाता है जो त्वचा में होने वाले रोगों को खत्म करता है. अगर आप तुलसी और निम्बू के रस के मिश्रण रोजाना अपने चेहरे पर लगाते है तो कुछ ही दिनों में आप पाएंगे की आपका चेहरा पहले से ज्यादा गोरा व साफ हो गया है .

सिरदर्द के लिए : अगर आप सिरदर्द से परेशान है तो आप तुलसी का काढ़ा पी सकते है जो आपको इससे तुरंत आराम दिलाएगा.तुलसी के रस के साथ एक चम्मच शहद का सेवन रोजाना करने से अध्कपाली जैसे बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते है .

[ये भी पढ़ें : पैरों की बदबू से छुटकारा कैसे पाएं]

दस्त व उलटी के लिए : तुलसी का इस्तेमाल दस्त व उलटी से भी राहत दिलाता है. अगर आपको उल्टी हो रही है तो आप छोटी इलाइची, अदरक का रस, तुलसी के रस को एक सामान मात्रा में मिलाकर उसका सेवन करते है तो आपको उल्टी से जल्दी ही आराम मिल जायेगा. दस्त के लिए आप तुलसी के ताज़ा पत्तो को जीरे में भूनकर शहद के साथ चबाने पर दस्त में जल्दी आराम मिलता है.

तनाव दूर करने में : तुलसी में तनाव दूर करने वाले भी गुण पाएं जाते है जो तनाव मुक्त होने में मददगार सिद्ध होते है. रोजाना तुलसी की 10 -15 पत्तियों का सेवन करने से मानसिक दक्षता व तनाव से लड़ने की छमता में बढ़ोतरी होती है जो हमे तनाव से छुटकारा दिलाती है.

[ये भी पढ़ें : ऑफिस की टेंशन से जूझ रहे हैं, तो आजमाइये इन तरीकों को]

आँखों के लिए : आँखों में कमी का मुख्य कारण विटामिन ए होता है. आँखों की समस्याओं में तुलसी का रस भी बहुत लाभदायक सिद्ध होता है तुलसी के रस को रात में आँखों में डाल कर सोने पर आँखों में चमक व रोशनी बढ़ती है पर आँखों में कुछ भी डालने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत अनिवार्य होता है.

कानों के लिए : तुलसी हमारे लिए कान में होने वाली परेशानियाँ जैसे कान में दर्द, कम सुनाई देना, बहना आदि के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. तुलसी के रस में कपूर मिला कर हल्का गर्म करके कान में डालने से कान दर्द ठीक हो जाता है. कनपट्टी में दर्द होने पर तुलसी का रस मलने पर दर्द में आराम मिलता है .

इस तरह आप तुलसी का इस्तेमाल कर आप रोजाना होने वाली छोटी मोटी परेशानियों को दूर सकते है वो भी प्राकृतिक तरीके से.

Exit mobile version