इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसी वेबसाइट है जो जनरल वेबसाइट से बहुत ज्यादा मजेदार है और कुछ वेबसाइट ऐसी है जो शयद आपने पहले कभी नहीं देखीं होंगी. इन वेबसाइट को देख कर मालूम होता है कि इंटरनेट कि दुनिया कितनी एडवांस लेबल पर पहुँच चुकी है और आप ये कहोगे, कि काश ये वेबसाइट मैंने पहले देखीं होती.
#1 Internetmap.net
ये इंटरनेट कि दुनिया कि बहुत मजेदार वेबसाइट है जैसे हमारी दुनिया का एक मैप होता है तो उसी तरह ये इंटरनेट कि दुनिया का मैप है. यह आपको दुनिया कि सारी वेबसाइट मिलेंगी और आप इनकी तुलना दूसरी वेबसाइट से बड़े आसानी से कर सकते है. यहाँ आप हर वेबसाइट को उसकी रैंक और पॉपुलैरिटी के अनुसार एक डॉट में दिखती है. जितना बड़ा डॉट उतनी ज्यादा उस वेबसाइट कि पॉपुलैरिटी है.
#2 Flightradar24.com
इस वेबसाइट पर आप दुनिया के सभी प्लेन कि रियल टाइम लोकेशन को देख सकते है ये साइट आपको सारी एयरपोर्ट के हिसाब से आपको प्लेन कि लोकेशन दिखती है. आप चाहे तो आप अपने घर के ऊपर से गुजरने वाले प्लेन को भी देख सकते है. इसका मतलब ये है आप इस वेबसाइट पर प्लेन की हर सेकंड की लोकेशन देख सकते और ये जैसे जैसे प्लेन मूव होता है वैसे वैसे वहाँ इस वेब साइट पर प्लेन आइकॉन मूव होता रहता है. मतलब आप कहि से भी प्लेन की लोकेशन देख सकते है.
#3 Scaleofuniverse.com
ये भी एक बहुत मजेदार वेबसाइट है जिसमे हमें पुरे संसार का scale नजर आता है. इस वेबसाइट पर हम एक इंसान से क्या क्या बड़ा है और क्या क्या छोटा है वो सब देख सकते है. मतलब आप दुनिया की सबसे छोटे Planck Lenght से लेकर Universe Scale तक देख सकते है.