फिर भी

हनीप्रीत को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

पिछले 38 दिनों से जिस हनीप्रीत को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ था, उस हनीप्रीत ने कल पुलिस को सरेंडर कर दिया. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की कथित रूप से बेटी हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. 25 अगस्त से फरार हनीप्रीत अब तक एक अन्य डेरा सच्चा सौदा अनुयायी के साथ बठिंडा जिले में छुपी हुई थी.Honeypreet Arrested[Image Source: NDTV]

3 अक्टूबर 2017 को हनीप्रीत में एक न्यूज़ चैनल के माध्यम से अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं और उनका किसी भी ऐसी अप्रिय गतिविधि में हाथ नहीं, जिससे उनको देशद्रोही ठहराया जा रहा है. गिरफ्तारी से पहले न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू के माध्यम से उन्होंने यह भी कहा कि वह कोर्ट की मंजूरी के बाद ही वह बाबा राम रहीम के साथ न्यायालय में पेश हुई थी ऐसे में उनको यह तक मालूम नहीं है कि बाहर दंगे हो जायेगे.

जिस महिला के साथ हनीप्रीत अब बठिंडा जिले में अब तक छुपी हुई थी उस महिला का नाम सुखदीप है और वह डेरा सच्चा सौदा की अनुयाई है. पुलिस ने हनीप्रीत के साथ-साथ सुखदीप को भी हिरासत में ले रखा है और उसकी मेडिकल जांच कराई है.

[ये भी पढ़ें: हनीप्रीत ने कहा, क्या एक बाप अपनी बेटी के सर पर हाथ नहीं रखता]

हनीप्रीत पर देशद्रोह के साथ-साथ उनके और गुरमीत राम रहीम के अवैध संबंधों का मसला भी जारी है. उस्ताद ही डेरा सच्चा सौदा में केवल एक हनीप्रीत ही वो शख्स हैं जिसको राम रहीम के सबसे ज्यादा राज पता है क्योंकि उनसे ज्यादा राम रहीम का कोई भी करीबी नहीं हैं. ऐसे में पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद उनको रिमांड पर ले सकती है साथ ही रात भर पूछताछ जारी रही जिसमें हनीप्रीत ने कुछ ज्यादा बयान नहीं दिए.

Exit mobile version