हिंदी मीडियम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: इरफान खान का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, 50 करोड़ के आकड़ें को किया पार

Hindi Medium

इरफ़ान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. पिछले महीने 19 मई को इरफ़ान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ रिलीज़ हुई है. धीरे धीरे ही सही लेकिन लोगों को इस फिल्म का मतलब आखिर समझ आ ही गया है. बता दें इस दिन यानि 19 मई एक और फिल्म रिलीज़ हुई थी. अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म से इरफ़ान खान की फिल्म को टक्कर तो मिली लेकिन फिर भी इस फिल्म ने 50 करोड़ से जायदा कमाई करके खुद को साबित कर दिया है. हालांकि इस फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के मुकाबले कमाई के मामले यह धीरे रही है.

बता दें इस फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने बताया है कि पहले हफ्ते में फिल्म ने 25.21 करोड़, दूसरे हफ्ते 20.88 करोड़, तीसरे हफ्ते 7.51 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने रिलीज होने के तीसरे हफ्ते तक 53.60 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें इस फिल्म की सक्सेस की पार्टी मनाई जा चुकी है. क्योंकि इस फिल्म ने बजट से जायदा कमाई कर ली है.

बता दें कि फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट मात्र 14 करोड़ ही था. पब्लिसिटी और एडवर्टाइजिंग कॉस्ट की बात करें तो इसके लिए 8 करोड़ लगें इसे जोड़ दिया तो फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के लिए 22 करोड़ खर्च किए है. अगर इन आकड़ों को देखा जाये इस फिल्म ने काफी मुनाफा अब कमा लिया है. हालांकि अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है. उम्मीद है यह फिल्म कम से कम 60 करोड़ रूपए की कमाई को अपने नाम करने में सफल रहेगी.

इस फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है. इस फिल्म में इरफ़ान खान के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लीड रोल में है. इस फिल्म सबा इरफ़ान खान की पत्नी का किरदार निभा रही है. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में आपको दीपक डोबरियाल और अमृता सिंह का भी महत्वपूर्ण रोल देखने को मिलेगा. अब देखना यह है यह फिल्म कितनी कमाई करने में सफल रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.