फिर भी

हिंदी और अंग्रेजी के साथ अब मराठी भाषा का भी केंद्रीय कार्यालयो में कर सकेंगे प्रयोग

महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कार्यालयो में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर अधिसूचना जारी की है । अधिसूचना जारी किये जाने के बाद अब बैंकिंग, पोस्ट, ऑफिस, गैस, रेल सेवा, बीमा कार्यालयों, आदि संस्थानो में हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ मराठी भाषा का इस्तेमाल किया जा सकेगा ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार की तरफ से जारी आधिसुचना में कहा गया है की मराठी भाषा राज्य की आधिकारिक भाषा है और केंद्र की त्रि -भाषा फार्मूला के तहत केंद्र सरकार के कार्यालयों और एजेसियो मैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ साथ मराठी भाषा का प्रयोग करना होगा मराठी भाषा को लेकर राज्य में कई बार आंदोलन भी हों चुके है और राजनीतिक दलों ने राज्य में मराठी भाषा अनिवार्य करने को लेकर बार प्रदर्शन भी किया है ।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाल ही में सभी बैंकों से मराठी भाषा में भी काम करने के लिये कहा इसके लिये के अधिकरीयो से भी मुलाखत कर ज्ञापन भी दिया था । एमएनएस ने सभी दुकानदारो और व्यापारिक संस्थानो से कहा था कि दुकानों पर मराठी साइन बोर्ड लगाए ।

[स्रोत- बालू राऊत]

Exit mobile version