फिर भी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखीसराय जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य अभियान मनाया गया

जिले के सभी सरकारी सदर अस्पताल में स्वास्थय विभाग द्वारा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं, ताकि जिले के सभी अस्पतालों में गन्दगी न हो इसको लेकर सदर अस्पताल के सभी डाक्टरों ने झाड़ू लेके साफ़ सफाई का अभियान चलाया स्वच्छता अभियान में डा० मुकेश कुमार, की अध्यक्षता में सभी विभागीय पदाधिकारी, चिकित्सक, एएनएम, कर्मी ने समूह बना कर स्वच्छ भारत की शपथ ली.

लखीसराय सदर अस्पताल की समूह ने सिविल सर्जन कार्यालय से ले कर सदर अस्पताल परिसर तक साफ़ सफाई कि गई और स्वच्छता का जागरूकता संदेश दिया एवं बाहरी परिसर में भी साफ़ सफाई की गयी, मिली जानकारी के अनुसार आप को बता दे की स्वास्थ कर्मी ने फोटो खिचाने में ही ज्यादा एकजुट दिखे जहाँ गन्दगी थी. वहा साफ़ सफाई किसी ने किया ही नही जहाँ गन्दगी नही थी.

केवल उसी जगह पर साफ़ सफाई हुई सदर अस्पताल के बाहरी हिस्से व् साफ़ फ़र्स पर डा० मुकेश कुमार, के साथ डा० वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीआईओ डा० रामेश्वर महतो, डा० अशोक कुमार, सह अस्पताल प्रबंधक डीपीएम मो० खालिद, आदि ने झाड़ू लगाई लेकिन वे भूल गए की जिन हिस्सों में ज्यादा गंदगी पसरी हुई हैं.

वहां झाड़ू लगा ही नही उन जगहों पर लगाया गया जहाँ गंदगी थी, ही नही यु कहे तो अस्पताल के अन्य परिसरों में गन्दगी अधिक मात्रा में पसरा हुआ था. वहा किसी ने झाड़ू नही लगाया डाक्टरों से लेकर स्वास्थ विभाग के कर्मी भी साफ़ सफाई से अधिक फोटो खिचवाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे स्वास्थ अभियान का जागरूकता जिले के सभी प्राथमिक केन्द्रों पर चलाया जा रहा हैं.

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version