1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. मैच बुधवार को शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड का भारत की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. अब तक खेले गए पांच टी20 मैचों में न्यूजीलैंड ने सारे मैच जीते हैं.
वैसे तो टी20 क्रिकेट प्रारूप की शुरुआत सन 2005 में हुई थी परंतु भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच साउथ अफ्रीका की धरती पर खेला गया था. सन 2007 में ICC टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों के बीच 16 सितंबर को पहला मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 10 रन से हराया था.
आइए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच टी20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं-
1- एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
2007 के ICC टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, भारतीय टीम को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला, किन्तु भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई अब तक के खेले गए पांच टी20 मैचों में दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
2- सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने 5 मैच खेले हैं जबकि न्यूजीलैंड की ओर से इकलौते एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 5 मैच खेले उनका नाम है रॉस टेलर.
3- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है उन्होंने खेले गए पांच टी20 मैचों में 106 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैकुलम ने बनाये उन्होंने चार मैचों में 261 रन बना डाले.
4- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है इरफान पठान उन्होंने चार मैच खेलकर पांच विकेट लिए, वही न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए.
5- किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने निभाई उन्होंने पहले विकेट के लिए 2007 में 76 रन जोड़े थे. न्यूजीलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन ने 2012 में चेन्नई के मैदान में तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की थी.
6- सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाए हैं. वही न्यूजीलैंड के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं ब्रैंडन मैकुलम, जिन्होंने ने न्यूजीलैंड की ओर से 7 छक्के लगाए.