फिर भी

क्या किसी ने बॉलीवुड की ‘मां’ को देखा हैं

reema lagoo death

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की मां का रोल निभाने वाली वह कलाकार, चैनलो पर दिखाए जाने वाले हिंदी सीरियलों से लोकप्रियता पाने वाली रीमा लागू जिन्होनें न जाने कितनी ही फिल्नों मे कभी किसी की मां तो कभी किसी की बहन बन कर लोगों का मन मनोरंजक किया हैं. पर आज सुबह उस कलाकार को हमने खो दिया. बुधवार रात उन्हे अचानक सीने मे दर्द हुआ और उन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्होने 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली.

अगर हम फिल्मो मे उनकी अदाकारी की बात करे तो फेहरिस्त खत्म नही होगी. हम आपके हैं कौन, मैने प्यार किया, कुछ-कुछ होता है, कल हो न हो और हम साथ-साथ हैं जैसी अन्य सुपरहिट फिल्मों मे रीमा लागू ने रोल कर अपनी अदाकारी को साबित किया हैं. साथ ही अपनी प्रतिभा को दर्शको के सामने ऐसा साबित किया हैं. जिससे दर्शक उनकी कलाकारी को न भूल सकें, जैसे आज मैं उनको नही भुला पाया हुँ. हिंदी के साथ-साथ उन्होने मराठी सीरियलों और फिल्मों मे भी काम किया हैं.

वैसे रीमा लागू का असली नाम गुरिंदर भदभदे हैं. उनकी माता मंदाकिनी भदभदे भी मराठी तमाशा करती थी और शायद उन्हे अपनी मां को देखकर ही उनके मन में कलाकारी का भूत चढ़ा. असल में रीमा बॉलीवुड में सलमान खान की मां की भूमिका के लिए ही जानी जाती हैं. रीमा मे टीवी पर प्रसारित होने वाले सास-बहू के सारियल “तू-तू मैं-मै” मे भी काम किया हैं. जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया. सीरियल में सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके साथ ही मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन के लिए उन्हें 1990 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था.

उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब लोग उन्हे सलमान खान की मां कहने लगे थे. रीमा के चेहरे पर मां जैसी ममता और प्यार को देखकर शायद लोगों ने अपने मन में ऐसी धारणाएँ बना ली. लेकिन अगर आज उन्हे कोई जानता हैं तो सभी उनको मां के किरदार के रूप में ही देखते हैं क्योकि रीमा आखिर फेमस तो “मां” के रोल की वजह से ही हुई.

Exit mobile version