राजगढ़ (सादुलपुर) के निकटवर्ती ग्राम व झुंझुनूं जिले के सीमावर्ती ऐतिहासिक टमकौर (आचार्य श्री महाप्रज्ञ की जन्मभूमि) के बहुप्रतीक्षित हड़ियाल टमकौर रेलवे अंडर ब्रिज का शिलान्यास आज 16 अप्रेल को हुआ।
सावर्जनिक निर्माण विभाग सादुलपुर के अधिशासी अभियंता महेंद्र झाझड़िया ने बताया कि अंडर ब्रिज निर्माण की तीन श्रेणियां होती है, जिसमें से यह आरयूबी विस्तृत श्रेणी का होगा। इसकी चौड़ाई पांच मीटर और ऊँचाई साढ़े चार मीटर होगी। साथ ही पानी की निकासी के लिए वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा एवं बैरियर सिग्नल भी लगाए जाएंगे।
मंडावा विधायक ने कहा कि बरसात से पहले पहले यहां की सभी सड़को का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और जो बची हुई है उनके प्रस्ताव तैयार करवा कर उनको भी बरसात से पहले बनवा दिया जाएगा।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]