फिर भी

हरदोई जिले में होली पर भी नही हुई ग्रामीण इलाको में सफाई, गाँवो में नही जाते सफाईकर्मी

हरदोई- हरदोई जनपद में सफाई का आलम ये है की ग्रामीण इलाको में त्यौहारो तक में सफाई कर्मी गाँव में सफाई नही करने आते है और जब कभी सफाई होती भी है तो ठेके के मजदूरो से कराई जाती है और सफाई कर्मी खुद न करके किराये के मजदूरो से नाम मात्र की खाना पूर्ति कर देते है और सफाई के नाम पर मामला जीरो ही रहता है

जिले के ऐसे तमाम गाँव आज भी सफाई व्यवस्था में बहुत पीछे है जबकि सफाई का मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुच चुका है। अभी होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये रसखान प्रेक्षा गृह में बैठ्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अवध प्रांत सुधाकर सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष सफाई कर्मियो के गाँव में न जाने की रखी थी

जिस पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियो को गाँवो में जाकर सफाई करने की बात कही थी लेकिन होली के इस पर्व पर सफाई कर्मी न तो गाँव पहुचे नही सफाई हुए। हकीकत जाने फिरभी न्यूज के पत्रकार ने कई गाँवो में जाकर सफाई के व्य्वस्था देखी तो हकीकत साफ हो गई की सफाई कर्मी गाँव पहुचे ही नही जिन गाँवो में पर्व पर गाँव नही पहुचे सफाई कर्मी औरामऊ, पट्टी खेड़ा मन्ना खेड़ा, फत्तेपुर, सुखन खेड़ा, गौरीदायमपुर, आदि

गाँवो में सफाई कर्मियो ने सफाई नही की है जब इन गाँवो में नही पहुचे है तो फिर अन्य जगह क्या पहुचे होगे फिलहाल गाँवो की सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। इस से पहले फिर भी न्यूज ने गाँवो में नही जाते सफाई कर्मी शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन इन सफाई कर्मियो के नियमो पर कोई असर नही हुआ।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version