हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर अपने गोद लिये स्कूल बावन ब्लाक के ग्राम ततौरा व भिठारी के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कुपोषित बच्चो, अतिकुपोषित बच्चो, धात्री व गर्भवती महिलाओ के बारे में जानकारी ली।
उन्होने सीडीपीओ व एमओआईसी बावन को निर्देश दिये कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों तथा कुपोषित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ पोषाहार वितरण किया जाये। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र की कम जगह के बारे में डीएम ने ग्राम प्रधान पूनम सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ा केन्द्र के लिए अन्य जगह का प्रस्ताव करने के लिये कहा तथा शीघ्र ही प्रस्ताव करने की बात कही उन्होने त्तौरा की प्रधानाचार्य से कहा कि बच्चों को खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथ होने की आदत डालवाई जाये।
इसके बाद पर जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों से जानवरों एवं फलों के बारे में जानकारी पुछी। जिससे उत्साहित होकर बच्चों ने जिलाधिकारी को सही जबाव दिये ।जिलाधिकारी ने स्कूल के चारो तरफ क्यारी बनवाकर फूल व मौसमी फलो सब्जियो के पौधे लगवाने के निर्देश दिये और स्कूल के पानी निकास के स्थान पर कूड़ा आदि डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देहात कोतवाली पुलिस को दिये।
[ये भी पढ़ें: सांसद अंजू बाला ने चौपाल आयोजित कर गोद लिये गांव के विकास कार्य की जानकारी ली]
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्यालय में भोजन कर रहे बच्चों से हाथ धोकर खाना खाने के फायदे एवं मीनू के अनुसार विद्यालय में भोजन मिलता है कि नही इसकी भी जानकारी की। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बावन श्रीकृष्ण पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एमओआईसी आशीष कुमार सहित सहायिका,आशा व आंगनबाड़ी आदि मौजद रही।
स्रोत- लवकुश सिंह