फिर भी

भारत रत्न सम्मानित भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की 100वी जयंती

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का केंद्र बिंदु तथा भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी कि आज 100वी जयंती है. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी भारत के सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री बने रहने के मामले में दूसरे नंबर पर है.और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदिरा गांधी ही अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय सँभालने वाली अकेली महिला रही हैं. जो सबसे पहले भारत रत्न सम्मानित महिला भी बनी.आइए जानते हैं इंदिरा गांधी के बारे में- Indra Gandhइंदिरा गांधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की बेटी थी इनकी माता का नाम कमला नेहरु था. इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के आनंद भवन में हुआ. जिन्हें हम केवल इंदिरा गांधी के नाम से जानते हैं उनका पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी था. इंदिरा गांधी ने अपनी पढ़ाई सोमरविल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से की मगर किसी कारणवश बिना उपाधि लिए उन्हें भारत लौटना पड़ा.

वर्ष 1941 में भारत वापस आने के बाद इंदिरा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया फिर 1942 में फिरोज गांधी के साथ उनका विवाह संपन्न हुआ. इंदिरा गांधी के 2 पुत्र थे राजीव गांधी और संजय गांधी. भारत आजाद होने के बाद 1964 से 1966 तक इंदिरा गांधी को लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में प्रसारण मंत्री बनाया गया. मगर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी को ही भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया.

इंदिरा गांधी सरकार के समय ही पंजाब के स्वर्ण मंदिर में से आतंकवादियों को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया गया उस ऑपरेशन का नाम ब्लू स्टार था इतना ही नहीं बैंकों का राष्ट्रीयकरण भी सर्वप्रथम श्रीमती इंदिरा गांधी ने ही किया था. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी आवास पर तैनात उनके ही दो अंग रक्षकों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

संपूर्ण भारत श्रीमती इंदिरा गांधी के महत्वपूर्ण योगदानो का सदैव आभारी रहेगा.

Exit mobile version