फिर भी

खिंवसर विधायक हनुमान बेनिवाल ने रामदेवरा से रैली का किया आगाज

17 दिसम्बर 2017 को जैसलमेर में रामदेवरा बाबा रामसापीर के पावन धरा रुणेचा धाम से खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल 7-जनवरी 2018 को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होने वाली किसान हुंकार महारैली का आगाज किया.Hanuman beniwal.खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल 7 जनवरी 2018 को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होने वाली किसान हुंकार महारैली के लिए 17 दिसंबर 2017 को रामदेवरा से रैली का आगाज करते हुए संपूर्ण क्षेत्र के गाव-गाव ढाणी-ढाणी जाकर किसानों को पीले चावल वितरण करके आमंत्रित किया और बेनीवाल रैली के अंतर्गत मुख्य मुद्दे रखें जो कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ हो, बिजली मुफ्त मिले, बढ़ती हुई बेरोजगारी को घटाएं और सरकार युवाओं को रोजगार दिलाएं, राज्य सरकार अपना वादा पुरा करे 15 लाख नौकरी का, उचित युवाओं को शिक्षा मिले, कानून का राज हो निम्नलिखित मुद्दों को लेकर रैली बाडमेर मे 7 जनवरी 2018 को हनुमान बेनीवाल करेंगे.

17 दिसम्बर को इस प्रकार कार्यक्रम रहा सुबह 11:15 बजे बाबा रामदेव जी दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे, फिर 11:45 गोमट गांव में एडवोकेट फिरोज खान द्वारा स्वागत समारोह एवं जनसभा चांधन के बाद भागू का गांव फांटे पर मुस्लिम भाइयों द्वारा 12:30 स्वागत एवं जनसभा फिर मोहनगढ-जैसलमेर नहरी क्षेत्र में 1:30 मोहनगढ में चौधरी सर्कल पर किसानों द्वारा स्वागत समारोह एवं जनसभा फिर 2:15 बजे सुथार मंडी में किसानों द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

3:00 बजे सिद्ध श्री खेमाबाबा मन्दिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना व जनसभा को संबोधित कर 3:45 पर PTM चौराहा पर जनसभा को संबोधित किया और 4:45 पर जैसलमेर सर्किट हाउस में मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और 6:30 पर फतेहगढ़ में किसानों की जनसभा को संबोधित किया और किसानो के हिट की बात की.

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version