छात्र महापंचायत बीकानेर में सरकार पर जमकर बरसे तारानगर के बैनीवाल
फिर भी!
बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच ऑडोटोरियम में छात्र महापंचायत नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें चूरू जिले की तारानगर तहसील से किसान नेता हरिसिंह बेनीवाल ने भाग लिया। महापंचायत के मुख्यवक्ता राजस्थान के नागौर जिले की खिवसर तहसील के विधायक किसान मसीहा, राजस्थान के युवाओ की आवाज कहे जाने वाले माननीय हनुमान जी बेनीवाल रहे.
तारानगर की तरफ़ से किसान नेता हरिसिंह बेनीवाल ने सभा को संबोधित करते हुये तारानगर की विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया. इस दौरान हरिसिंह बेनीवाल सरकार पर जमकर बरसे और कहा वर्तमान सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है 15 लाख रोजगार का वादा करने वाली सरकार ने आज युवाओ को सिवाय बेरोजगारी के कुछ नही दिया. आज युवा बेरोजगार के पथ पर भटक रहे हैं, किसान आत्म हत्याये कर रहे हैं, धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने इस मौके पर कुम्भाराम नहर के लिए तारानगर में जो किसान दो वर्ष से अधिक समय से धरने पर बैठे है, उनका भी जिक्र किया तथा कुम्भाराम नहर सघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अर्जुन धेतरवाल दो वर्ष से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे औऱ धरने पर ही शाहिद हो गये उनका जिक्र करते हुए कहा कि हमने एक किसान मसीह खो दिया और हमारे किसान भाई पिछले दो वर्ष से अधिक समय तक धरने पर है, पर सरकार के लोग अपनी मौज में मस्त है सरकार औऱ सरकार के किसी प्रतिनिधि ने आज तक कोई वार्तालाप नही की वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। आप लोग युवा है, समझदार है, किसान पुत्र है, इसलिए मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नही है। आप इस सरकार को जबाब जरूर दे, ताकि इन्हे एहसास हो कि किसानों की उपेक्षा करने का नतीजा क्या होता है।आयोजित सभा मे विधायक हनुमान बेनीवाल की हर सभा की तरह ऑडिटोरियम पृर्ण रूप से भरा हुआ था।इसमे हजारों युवा किसान पुत्र मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अनेक किसान पुत्रो, और अलग-अलग तहसील से आये पधारे लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।