फिर भी

श्रीगंगानगर में धुंध का कहर हाईवे नं 62 पर 1 डी बी एन गाँव के पास हुआ हादसा 15 घायल

श्रीगंगानगर में धुंध और घने कोहरे ने दिखाए तेवर विजीवलिटी बहुत कम होने की वजह से नेशनल हाईवे न.62 पर 10 जनबरी को गाँव 1 डी बी एन के पास एक बड़ा हादसा हुआ है।

Haze of mist

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक परिवहन सेवा की बस व एक ट्रॉले के आमने सामने आने पर दोनों की आपस में भिड़त हुई है इस घटना से,बस में सवार यात्रियों में से 15 जने घायल हुए हैं और ट्रेलर खलासी ओर बस कंडक्टर की मौके पर मौत । लोक परिवहन बस सूरतगढ़ से गंगानगर जा रही थी।

10 जनबरी सुबह 9 बजे घने कोहरे के चलते हुआ हादसा । हादसे के वक़्त तुरंत घायलों को एंबुलेंस से श्रीगंगानगर ले जाया जा रहा था।लेकिन हादसे होने की वजह हर बार चालक की गलती नहीं ठहराई जा सकती फिर भी कोहरे के मौसम में चालक द्वारा वांछित सावधानियों के तहत ऐसे हादसे टाले भी जा सकते हैं।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version