फिर भी

गुजरात विकास पर चुप्पी क्यों साध लेती है बीजेपी: कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह

जैसा कि हम सभी जानते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है जिसके चलते गुजरात में आज बीजेपी जगह-जगह पर रैलियां करेंगी तो कांग्रेस भी पीछे कहां रहने वाली है कांग्रेस भी पूरे राज्य में अलग-अलग नेताओं के जरिए प्रेस वार्ता करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित BJP का घेराव करने के लिए राहुल गांधी द्वारा 9 दिनों से पूछे जा रहे सवालों को सबके सामने रखेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा है कि जब भी बीजेपी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात विकास के बारे में बात की जाती है तो कांग्रेस के सभी नेता उस बात पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं अगर वाकई बीजेपी ने गुजरात में विकास किया है तो वह इस मुद्दे पर बात करने से क्यों कतराते हैं क्यों फिर इन बातों को सांप्रदायिक बातों में बदल देते हैं.

इतना ही नहीं गुजरात कांग्रेस मीडिया के इंचार्ज पवन खेड़ा ने बताया कि अगर पिछले 22 सालों में बीजेपी ने गुजरात में विकास कार्य को बढ़ावा दिया है तो बीजेपी को इस मुद्दे पर खुलकर बात करनी चाहिए उन्हें इन बातों के सीधे जवाब देना चाहिए ना कि इन बातों को सांप्रदायिक बातों में तोड़ मरोड़ कर जवाब देने चाहिए. जब भी बीजेपी या नरेंद्र मोदी से गुजरात विकास के बारे में बात की जाती है तो वह चुप्पी ही साधे मिलते हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पिछले 9 दिनों से ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी से गुजरात विकास को लेकर जवाब मांगे हैं और जमकर BJP को खरी खोटी सुनाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछली बार मतलब 2012 के चुनाव में कांग्रेस को 182 सीटों में से मात्र 61 सीटें ही मिली थी जबकि बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी मगर कांग्रेस का एक बार दावा है कि वह 2017 के विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतेगी.

उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि BJP इस बार 2012 से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा जिसमें विजय रूपानी सहित 977 अन्य नेता चुनाव लड़ रहे हैं और आज ही पहले चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा.

Exit mobile version