फिर भी

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

रविवार देर रात कांग्रेस ने भी गुजरात चुनाव को लेकर अपनी पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में 77 प्रत्याशियों के नाम हैं. 182 सीटों पर होने वाला गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में समाप्त होगा जिसका पहला चरण 9 दिसंबर को होगा जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है जो कल समाप्त हो रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी खुद मैदान में नहीं उतरेंगे. इसके पीछे उन्होंने अपना खुद का विकल्प बताया है पार्टी से मनमुटाव होने से उन्होंने साफ मना कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी जिसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने गलत ठहराया जिस कारण ANI को जारी की गई लिस्ट वापस लेनी पड़ी. आइए देखते हैं कांग्रेस की पहली उम्मीदवार लिस्ट में कौन कौन उम्मीदवार शामिल है-


कांग्रेस से पहले भाजपा भी राज्य की कुल 182 सीटों में से 106 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को घोषित कर चुकी है जिसके चलते हालही में भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी की. पहले चरण के नामांकन के लिए कांग्रेस द्वारा सिर्फ दो दिन पहले ही अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी बताया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने कांग्रेस कोटे से 20 सीटों की मांग की है तथा अल्पेश ठाकुर जिन के नेतृत्व में ओबीसी समूह चल रहा है उन्होंने 12 सीटों की मांग रखी है यही सबसे बड़ा कारण है जिनकी वजह से कांग्रेस ने अपनी सूची विलंब से जारी की.

Exit mobile version