फिर भी

9 और 14 दिसंबर को होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव तारीखों पर अपनी मोहर लगा दी है और दिसंबर माह की 9 तथा 14 तारीख को गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने यह आदेश भी जारी किया है कि चुनाव में खर्च करने के लिए जो धन इस्तेमाल होगा उसके लिए अलग से खाता खोलना होगा और प्रत्येक प्रत्याशी केवल 28 लाख रूपय ही खर्च कर सकेगा.Election

दो चरणों में बांटे गए गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर को पूर्ण होगा जिसमें 89 सीटों पर मतदान किया जाएगा तो वही दूसरा चरण 14 दिसंबर को पूर्ण होगा जिसमें 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा मतदान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे इसके लिए चुनाव आयोग में पूर्ण तैयारी की हुई है

पहले चरण के चुनाव के लिए 14 से 21 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा और 22 नवंबर को नामांकन की जांच होगी नतीजा 24 नवंबर तक ही प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे और दूसरे चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर होगी जिसके लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है.

जल्द ही गुजरात में आचार संहिता लग जाएगी जिसके अंतर्गत पैसे के लेनदेन पर और विज्ञापनों पर रोक लगा दी जाएगी गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 50,128 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे उनमें से 102 पोलिंग बूथ पर महिलाकर्मी तैनात रहेंगे.

सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी और सभी पोलिंग स्टेशन पर VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

Exit mobile version