फिर भी

महाकाल की नगरी उज्जैन में निकाली भव्य मशाल यात्रा

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भगवा प्रेमीयो व धर्म प्रेमी जनता द्वारा भव्य मशाल यात्रा का आयोजन व भारत माता महाआरती का विशेष अनुष्ठान किया गया आयोजन में मशाल यात्रा भगवा ध्वज व मसालों सहित यात्रा क्षीरसागर से प्रारंभ होकर नई सड़क, एटलस चौराहा, बहादुर गंज से तोपखाना होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर स्तिथ भारत माता मंदिर पर पहुंची जहां पर भारत माता मंदिर में माँ भारती की महाआरती के साथ यात्रा का समापन किया गया.

यात्रा मे शामिल डी, जे भगवा पताका, मशाँले आदि जनता के आर्कषण का विषेश केन्द्र बनी यहां का पुरा आयोजन शासन प्रशासन व पुलिस कि सक्त निगरानी में संम्पण हुआ सुरक्षा कि द्रष्टि से यात्रा मे आयोजन मे पुलिस प्रशासन की और से सस्तर बल भी उपस्थित था.

इसी बीच यात्रा में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ी जिसके चलते आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा इन सब कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यातायात थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे और व्यवस्था संभाली भव्य मशाल यात्रा में ऐक हि संकल्प अखंड भारत के समस्त कार्यकर्ता व सदस्यगण अतिथि गण सादर उपस्थित थे सभी ने यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं यात्रा में महिलाएं भी बच्चे बूढ़े सभी ने भाग लिया और यात्रा को सफल बनाया यात्रा का कई जगह पर स्वागत भी रखा गया था.

[स्रोत- जिवनसिहवाघेला]

Exit mobile version