फिर भी

सिणगारा में लोक देवता वीर रामदेव जी महाराज की कथा का भव्य आयोजन

लोक देवता वीर रामदेव जी महाराज की जीवन लीला का भव्य कार्यक्रम कल रात 07.00 से 12.00 बजे तक अजमेर जिले के सिणगारा ग्राम में बहुत ही शानदार तोर तरीके से प्राचीन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए रामलीला मंडल द्वारा आयोजित किया।jhankiबाल कलाकार अशोक (किनसरिया) नागौरी ने भजन संस्कृति पर अपनी प्रस्तुति दी जो बहुत ही सुंदर, स्मरणीय स्नेहिल, दिल को लुभाने वाली थी, वीर रामदेव जी महाराज की लीला जो जन्म से लेकर समाधि तक बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया जिसमें रामदेव जी महाराज के बचपन से जवान और उनका विवाह, पूंगलगढ़ में जाकर लड़ाई लड़ना, अपने भांजे को पुनर्जीवित करना से लेकर समाधि लेना, पूर्णतया रामदेव जी महाराज की लिला का सुंदर प्रस्तुत किया गया जो रामलीला मंडल लगातार पिछले दिनों से करते हैं।

जिनमें ग्रामीण वासियों के बुजुर्ग, महिला, माताएं, बहने युवा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और कल के कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही, रामलीला मंडल ने बताया कि अब हमारा कार्यक्रम आपके सिंघारा ग्राम के निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा में संचालित किया जाएगा और यहां से पहले हमने थल ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया था।

आज भी घोर कलयुग में रामलीला मंडल वाले को बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि इन्होंने हमारी प्राचीन संस्कृति को अभी तक जीवित रखा है जो आने वाली भावी युवा पीढ़ी को पूर्व में भगवान की लीलाओं से संबंधित किए गए कार्य को प्रदर्शित करके भव्य युवा पिढी में उत्साह प्रदर्शित करती है।

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version