ग्राम पंचायत रणायरा में नलों में गटर का गंदा पानी वितरण हो रहा है

तहसील ताल ग्राम रणायरा में शासन की करोड़ों रुपए की नल जल योजनाओं की कतिपय की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण उठाने को विवश ?मामला ग्राम पंचायत रणायरा में नल जल योजना में नलों में गटर का गंदा पानी आने का? क्या प्रशासन संज्ञान लेगा?

शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पानी की व्यवस्था के लिए नल जल योजना संचालित की गई है व शुद्ध जल वितरण करने का दावा किया जा रहा है। परंतु उस के बावजूद भी तथाकथित रुप से कतिपय  ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्र में नलों के अंदर गटरो  का गंदा   मटमैला पानी वितरण हो रहा है। या पाइप लाइन फूटी होने से उन नलों में जब नल प्रारंभ होते हैं तो कुछ समय तक गटर का गंदा पानी आता है, जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है| ग्राम पंचायत रणायरा के देवीलाल पाटीदार ने जितेंद्र सिंह  को जानकारी देते हुए बताया कि गांव में नल जल योजना में जो नलों से पानी वितरण हो रहा है| करीबन 6 माह से पाइप लाइन फूटी होने के कारण गटरों का गंदा पानी नलों के माध्यम से आता है, जिसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 181 पर करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है? आपने और संबंध में शासन प्रशासन से संज्ञान लेते हुए समस्या के निराकरण करने की मांग की है| वही हम आपको बता दें कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ जुड़े हुए गंभीर मामले को अधिकारी दबाने में लगे हुए हैं? कई प्रकार की गड़बड़ियां बता रहे हैं? आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम किया खिलवाड़ किया जा रहा है? उक्त मामले को लेकर जनपद पंचायत आलोट के सीईओ राधाकृष्ण वाक्ततरीया ने बताया कि मैं दिखवाता हूं? क्या मामला है?

उक्त मामले में प्रशासन को संज्ञान लेकर ग्रामीणों को शुद्ध जल नल जल के माध्यम से वितरण किया जाना चाहिए? आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होना बंद होना चाहिए और जो भी इस मामले में जिम्मेदार हैं? उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए? क्या प्रशासन संज्ञान लेगा?

जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.