फिर भी

ग्राम नेगरुन मे धार्मिक स्थल पर अन्य धर्म का झंडा लगाए जाने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

ताल के समीपस्थ ग्राम नेगरुन में विगत दिनों एक धार्मिक स्थल पर अज्ञात  द्वारा अन्य धर्म का झंडा लगाये जाने  का मामला प्रकाश में आया था ,जिसमें ताल पुलिस द्वारा त्वरित गति से वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें बनाते हुए  कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था, अपराध कायम किया था ,पुलिस अधिकारी द्वारा बनाए गए जांच दल में  उक्त मामले में युद्धस्तर पर जांच करते हुए आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया ,जिस पर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय मे पेश करने के उपरांत जिला जेल रतलाम पहुंचाया जा चुका है।

ताल थाना प्रभारी नागेश यादव एवं उक्त मामले में जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक आर सी भंबोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना ताल के ग्राम नेगरुन  में विगत दिनों एक धार्मिक स्थल पर अन्य धर्म का झंडा लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अपराध अनुसंधान करते हुए उसमें दो आरोपियों गोविंद सिंह पिता मांगू सिंह राजपूत आयु 20 वर्ष निवासी नेगरुन एवं गोपाल सिंह  पिता शंकर सिह राजपूत आयु 19 वर्ष निवासी नेगरून ने उक्त अपराध करना स्वीकार करते हुए गांव में आमजन में आपसी वैमनस्यता फैलाने एवं शांति सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से घटना को  कारीत  करना बताया । पुलिस ने आरोपीगण के विरुद्ध धारा 295 ऐ का अपराध पंजीबद्ध करते हुए दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय आलोट प्रस्तुत किया गया ,जहां से न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगणों को जिला जेल रतलाम पहुंचाए जाने के आदेश दिए गए।

वहीं उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार  पाटीदार, एसडीओपी प्रियंका डुडवे, ताल थाना प्रभारी नागेश यादव एवं साइबर सेल सहित सभी को आम जनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया है कि आपके द्वारा यदि उक्त मामले में मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन अनुसंधान में मामला नहीं लिया जाता तो आरोपी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में बड़ी बाधा उत्पन्न कर सकते थे, जिस कारण जनता ने अधिकारीगण को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज ,आलोट तहसील संवादाता

Exit mobile version