फिर भी

गोलमाल अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, बोलते दिखे तुषार कपूर

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दोस्तों गोलमालअगेन अभी कुछ दिनों पहले अपने पोस्टर रिलीज होने के कारण चर्चा में बनी हुई थी साथ ही ट्रेलर रिलीज़ हो जाने के कारण फिर से चर्चा में बनी हुई है सोशल मीडिया पर गोलमाल अगेन के ट्रेलर ने तहलका मचा रखा है और कमाल की बात है कि इस बार तुषार कपूर भी ट्रेलर में बोलते दिखे हैं.Golmal againएक्शन से लेकर कॉमेडी तक का पूरा मिश्रण इस ट्रेलर में देखने को मिलता है. जिसमें अजय देवगन एक आवाज के साथ उठते हैं तो वहीं भूल भुलैया फिल्म जैसा सीन कुर्सी हिलता हुआ दिखाई देता है. ट्रेलर ने लोगों को बहुत लुभाया है और आज ही रिलीज हुआ ट्रेलर कुछ घंटो में 9,00,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े आपको हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे साथ ही गोलमाल सीरीज में पहली बार बतौर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और तबू नजर आएंगी.

[ये भी पढ़ें: फिल्म रिलीज होने से पहले जाने ‘रानी पद्मावती’ के बारे में ये खास जानकारी]

ट्रेलर देखने के बाद आपको पता चल ही जाएगा के फिल्म आपको कितना हंसाने वाली है ना केवल हंसी अजय देवगन स्टंट करते हुए भी आपको नजर आएंगे. Wanted के गनी भाई भी आपके पेट में हंसा-हंसाकर दर्द करा सकते हैं. दिवाली पर रिलीज होने जा रही मोस्ट अवेटेड फिल्म गोलमाल अगेन लोगों को कितना लुभा पाती है और कितनी कमाई कर पाती है यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. हां, मगर इतना तो तय है कि फिल्म आपको हंसाएगी बहुत.

Exit mobile version