जब मुसीबत आती है तो इंसान को चारों तरफ से घेर लेती है ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन हम आज ऐसे ही एक इंसान की कहानी आपको बताने जा रहे है। ये कहानी जोधपुर जिले की ओसियां तहसील के ग्राम पंचायत पल्ली के गांव पल्ली-2 के एक गरीब परिवार टिमनाथ जोगी की हैं।
टिमनाथ जी से बातचीत के दौरान उनका दुःख साफ देखा जा सकता था। उनके दिल से दु:खो पहाड़ टूट रहा हैं और टीमनाथ जी की आँखों के आँशु भी सुख चुके थे। उन्होंने इतना ही कहा कि भगवान ऐसी बीमारी और मुसीबत किसी को भी न दे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]