तारानगर तहसील के कार्यलय के सामने बीती 6 नवम्बर से अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में बिमा फसल क्लेम के लिए बैठे किसानों ने 22 दिसम्बर को ‘घेरा डालो-डेरा डालो’ आंदोलन करने का फैसला किया है।
किसान नेता निर्मल कुमार ने यह जानकारी घेरा डालो-डेरा डाला आंदोलन के लिए गांवो में सम्पर्क करते हुए दी, जिसमे उन्होंने कहा कि किसान फसल बीमा क्लेम के लिए पिछली 6 नवंबर से तहसील के आगे धरने पर बैठे है। परंतु सरकार के किसी प्रतिनिधि द्वारा या बिमा कंपनी के किसी प्रतिनिधि के द्वारा कोई सकारात्मक प्रतिकिर्या देखने को नही मिली है।
इस किसान विरोधी भरी सरकार को सुनाने के लिए हमे ये आंदोलन करना पड़ रहा है। इसलिए हम गांव जाकर 22 दिसम्बर को होने वाले “घेरा डालो-डेरा डालो” आंदोलन के लिए अधिक से अधिक किसानों को एकजुट कर रहे है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]