निर्माणाधीन मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से लोहे का गर्डर गिरने के कारण आज एक गंभीर हादसा हुआ जिसमें चार वाहनों के चपेट में आ जाने से 8 लोग घायल हुए हैं इनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. घटना सोमवार सुबह 10:00 बजे की है जब एक लोहे का गार्डन GT रोड पर चल रहे वाहनों के ऊपर जा गिरा और अफरा तफरी मच गई.
GT रोड मोहन नगर पर लगने वाले जाम से तो हर कोई वाकिफ है और वहां चल रहे मेट्रो स्टेशन कार्य से भी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के एक छोर पर रात लोहे का बड़ा गर्डर रखा गया था जो आज सुबह जोड़ा जाना था मगर सुबह 10:00 बजे गार्डन अचानक से रोड पर चल रहे वाहनों पर जा गिरा जिसकी चपेट में एक ऑटो एक कार और दो बाइक आ गए और लोगों में चीख पुकार मच गई.
Seven injured after a guarder of Delhi Metro falls down in Mohan Nagar, #Ghaziabad. pic.twitter.com/f0WcR5JpRk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2018
इस संबंध में पुलिस ने सख्त डीएमआरसी की टीम और ठेकेदार दोनों से सवाल जवाब करते हुए ठेकेदार फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और घायलों के बयान दर्ज कर रही है हालांकि इस संबंध में मेट्रो अफसरों ने मीडिया से बात करने के लिए साफ इंकार कर दिया है.