फिर भी

गाजियाबाद: निर्माणाधीन मोहननगर नगर मेट्रो स्टेशन से लोहे का गर्डर गिरने से 8 लोग घायल

निर्माणाधीन मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से लोहे का गर्डर गिरने के कारण आज एक गंभीर हादसा हुआ जिसमें चार वाहनों के चपेट में आ जाने से 8 लोग घायल हुए हैं इनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. घटना सोमवार सुबह 10:00 बजे की है जब एक लोहे का गार्डन GT रोड पर चल रहे वाहनों के ऊपर जा गिरा और अफरा तफरी मच गई.Delhi Metro

GT रोड मोहन नगर पर लगने वाले जाम से तो हर कोई वाकिफ है और वहां चल रहे मेट्रो स्टेशन कार्य से भी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के एक छोर पर रात लोहे का बड़ा गर्डर रखा गया था जो आज सुबह जोड़ा जाना था मगर सुबह 10:00 बजे गार्डन अचानक से रोड पर चल रहे वाहनों पर जा गिरा जिसकी चपेट में एक ऑटो एक कार और दो बाइक आ गए और लोगों में चीख पुकार मच गई.

इस संबंध में पुलिस ने सख्त डीएमआरसी की टीम और ठेकेदार दोनों से सवाल जवाब करते हुए ठेकेदार फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और घायलों के बयान दर्ज कर रही है हालांकि इस संबंध में मेट्रो अफसरों ने मीडिया से बात करने के लिए साफ इंकार कर दिया है.

Exit mobile version