फिर भी

चूरू में फसल क्लेम के लिए आम सभा

चूरू में किसानों की कलेक्ट्रेट के सामने फसल बीमा क्लेम खरीफ़ 2016 की मांग को लेकर धरना स्थल पर आम सभा का आयोजन हुआ । जिसमें किसान सभा के जिला मंत्री उमरावसिंह ने संबोधित किया। किसान सभा के मंत्री उमराव सिंह ने सभा को सबोधित करते हुए कहा कि बीमा कंपनी पहले बड़े बड़े वादे कर के किसानों से फसल बीमा करवा लेती है।चूरू में फसल क्लेम के लिए आम सभा

परंतु क्लेम के समय वो अपने किये वादे से मुकर जाती है। और धोखा होता है, किसानों के साथ । इस सभा मे उन्होंने यूनाइटेड इंडिया इंसोरेंस नामक कंपनी का जिक्र करते हुए कहा कि इस कंपनी ने पहले किसानों से ये बोलकर की आपकी फसल खराब हो जाये, अकाल पड़ जाये, फसल का उत्पादन नही हो तो हम आपको फसल क्लेम करेगे, आप हमारी कंपनी से बिमा करवा लो। पर आज हालात आपके सामने है, की क्या हो रहा है, और क्या होना चाहिए था।

आगे बोलते हुए कहा कि किसान भाइयो ना कंपनी हमारी सुनती है, ना सरकार । इसलिये हमे अपने हक के लिए खुद सघर्ष करना पड़ेगा, और लड़ना पड़ेगा। इस आम सभा को अन्य किसान नेताओ ने भी सबोडित किया एवम किसानों को क्लेम के बारे में विस्तार से समझाया। और उन्हें दुसरो किसानों को भी जागरूक करने का भी निवेदन किया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version