पाली: निकटवर्ती बालराई श्री डोवेश्वर महादेव मंदिर पर राईका समाज का महासम्मेलन व वार्षिक मेला 19 व 20 सितम्बर आसोद वदी चौदहस व अमावस्य को श्री डोवेश्वर महादेव मंदिर में बालराई जिला पाली में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें रात्रि भजन संध्या व दूसरे दिन महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया हैं।
आदरणीय स्वजातीय बंधुओं को अत्यंत हर्ष के साथ सुचित किया जाता हैं कि हर वर्ष भाँति इस वर्ष भी श्री डोवेश्वर जी महादेव मंदिर बालराई पर राईका समाज का महासम्मेलन रखा गया हैं। जिसमें सभी समाज बंधु, भक्तगण, इष्ट मित्रो परिवार सहित सादर आंमत्रित हैं। ब्रह्म्लीन श्री श्री 1008 महंत श्री फूलाभारती जी महाराज व श्री श्री 1008 श्री राजभारतीजी महाराज धुम्बङा माताजी व नीलकंठ महादेव मोहीवाङा मठ, श्री श्री 1008 श्री घेवरभारती महाराज श्री ऑजनेश्वर महादेव आश्रम, श्री श्री 1008 श्री तीर्थगिरीजी महाराज मंडवारिया मंठ श्री श्री 1008 श्री अभयभारतीजी महाराज श्री फूलेश्वर धाम.
[ये भी पढ़ें: सचिन पायलट से मिलने पहुंचे सीरवी समाज के लोग]
श्री श्री 1008 श्री भगवतगिरीजी महाराज श्री रामदेव आश्रम पिसावा, श्री श्री 1008 श्री रुपनाथजी महाराज मालावा मठ, श्री श्री 1008 श्री राजुगिरीजी महाराज श्री गणेश आश्रम, श्री श्री 1008 श्री फूलपुरीजी महाराज जाङन आश्रम, श्री श्री 1008 श्री हरीपुरीजी महाराज श्री हेमशाही मठ, श्री 108 श्री सिध्दनाथजी महाराज सिनला समाज के मार्ग दर्शक, श्री 108 श्री वागभारतीजी महाराज माताजी मंदिर भाचुंदा महान संतो का पावन सानिध्य में होगा।
इस समारोह के आमंत्रित अतिथि श्री ओटाराम देवासी राज्यमंत्री, श्री रतन देवासी पूर्व उप मुख्य सचेतक राज्य मंत्री, गोरधन जी देवासी अध्यक्ष पशुपालन बोर्ड, भूपेन्द्र देवासी राज्य मंत्री, प्रेमाराम नेतरा प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, खेमराज देसाई अध्यक्ष हरिद्वार धर्मशाला, मालाराम भोपाजी बिसलपुर, भूपत देसाई अध्यक्ष नवपरगना, जगदीश देवासी खाराबेरा, खानुराम देवासी, लाखाराम कालर लापोद, हापुराम भुकु, तुलसाराम ढगल मङली, मानाराम लोहङा, पीराराम चांचोडी, भरतजी पाली छात्रावास अध्यक्ष.
[ये भी पढ़ें: जिला कलेक्टर ने दादाई में की रात्रि चौपाल]
साथ ही लाभूराम भगवानपूरा, जोराराम मकवाना, कमलकिशोर रानी, नवीन बी राईका, नागेशजी एडवोकेट, छोगाराम एडवोकेट, रुपाराम काछेला खिवांदी, छोगाराम अध्यापक पाली, अजीत सिंह चाणोद, गणपतसिंह बालराई व अनेको राईका समाज की संस्थाओं व संगठनो सहित पाली, जालौर, सिरोही जिलो के पट्टो परगनो के समस्त देवासी, रबारी, राईका समाज के बंधु अधिक से अधिक संख्या में पधारें। मंच का संचालन श्री सुदर्शन देवासी पाली के द्वारा किया जायेगा।
[स्रोत: जितेन्द्र कुमार]