लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 3.3 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप का निर्माण कराया गया जिसके परीक्षण के लिए वायु सेना के 16 लड़ाकू विमान आज अपना दमखम दिखा रहे हैं. एयरफोर्स के इस परीक्षण के दौरान सुरक्षा कारणों से हाईवे को सुबह से ही बंद कर रखा है और दोपहर 2:00 बजे तक यातायात बिल्कुल बंद रहेगा.
लखनऊ को आगरा से जोड़ने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सुबह 10:00 बजे से ही लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ शुरू हो चुकी है. लड़ाकू विमानों का यह करतब और प्रशिक्षण 12:00 बजे तक चलेगा.
Indian Air Force fighter jet plane lands on Lucknow-Agra expressway pic.twitter.com/HCWPnE6mSl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2017
क्यों कराया गया एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप का निर्माण
एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप का निर्माण कराना एक खास तरह की रणनीति है क्योंकि युद्ध के समय में दुश्मन सबसे पहले एयरफोर्स स्टेशन को ही टारगेट करते हैं इस स्थिति में एयर स्ट्रिप लड़ाकू विमानों के लिए एक वरदान साबित होगी उसी के परीक्षण के लिए आज भारतीय लड़ाकू विमान अपना दमखम दिखा रहे हैं.
#WATCH The first of 16 Indian Air Force planes lands on Lucknow-Agra expressway near Unnao pic.twitter.com/cx0GYkaonk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2017
इस ऑपरेशनल एक्सरसाइज में ग्वालियर गोरखपुर बरेली और हिंडन एयरबेस से 16 लड़ाकू विमानों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की. और सुरक्षा के लिहाज से 2:00 बजे तक इस रूट को आम जनता के लिए बंद कर रखा है.