फिर भी

गाले टेस्ट दूसरा दिन: भारत ने पहली पारी में बनाए 600 रन जवाब में श्रीलंका के 154/5 

मेजबान श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच गाले के मैदान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम फंसती नजर आ रही है क्योंकि भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर बनाया जवाब में श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई और डेढ़ सौ रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम आउट हो चुकी है.Mohhamad shamiकुछ इस तरह शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल

पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने अपने-अपने शतक पूरे किए थे शिखर धवन ने 190 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा पहले दिन का खेल खत्म होने तक 144 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे उनका साथ दे रहे थे अजिंक्य रहाणे.

[ये भी पढ़ें : CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान हरमनप्रीत कौर को 5 लाख रुपए और DSP की नौकरी]

दूसरा दिन का खेल शुरू हुआ जिसमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए, पुजारा सिर्फ 153 रन बनाकर आउट हुए रहाणे ने भी 57 रन की पारी खेली इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और अर्धशतक जमाया सिर्फ 49 गेंदों में 50 रन की पारी खेली जिसमें तीन लंबे-लंबे छक्के लगाए.

श्रीलंका की आधी टीम आउट हो चुकी है

भारत की 600 रन की पहली पारी के जवाब में श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई और जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 154 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं अब देखना होगा कि श्रीलंकाई बल्लेबाज तीसरे दिन क्या करते हैं वैसे तो इस मैच पर भारतीय टीम अपना शिकंजा कस चुकी है.

गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 6 विकेट हासिल किए वही श्रीलंका की पारी में  भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की शमी ने 30 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया.

Exit mobile version