जैसा हम सब जानते हैं लड़का हो या लड़की सबको ही अपने माथे पर टीका लगाना या बिंदी लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है क्योंकि यह टीका या बिंदी किसी भी लड़के या लड़की के आकर्षण को और ज्यादा बढ़ा देता है और वह पहले से ज्यादा सुंदर दिखने लगते हैं.
यदि नहीं तो आज हम आपके किसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं कि आपके द्वारा लगाए जाने वाले अलग-अलग आकार के टीकों का क्या मतलब होता है और कौन सा टीका किस प्रकार के व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है.
[ये भी पढ़े: बाहुबली की देवसेना अब दिखेंगी भागमती के रूप में]
कुछ समय पहले ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली और चलने वाली फिल्म बाहुबली 2 में आपने देखा होगा कि इस फिल्म के हर किरदार अलग-अलग आकार के टीके का इस्तेमाल किया है जो कि उनके अलग-अलग व्यक्तित्व को दर्शाता है. आइए इन्हीं सभी किरदारों द्वारा इस्तेमाल किए गए भिन्न प्रकार के टीका और बिंदियों के बारे में विस्तार में जानते हैं.
आधा चांद वाला तिलक
बाहुबली यानी एक महान योद्धा होने के साथ लोगों का सबसे प्रिय राजा हैं जो सदैव अपने माथे पर आधा चांद वाला तिलक लगाते हैं जो उनके शांत और दयालु प्राकृतिक के स्वभाव को दर्शाता है.
लैंगिक बिंदी
देवसेना जो कि एक बहुत ही बहादुर राजकुमारी होने के साथ ही अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी और महेंद्र बाहुबली की मां है जो हमेशा ही लैंगिक बिंदी का इस्तेमाल करती है जो कि उनके बहादुर और एक गंभीर महिला होने को दर्शाती है.
त्रिशुला वाला तिलक
शिवगामी देवी यानि राजमाता के पति बिज्जाला देव हमेशा त्रिशूल वाला तिलक ही लगाते हैं जो कि उनके विनाशक होने की प्रकृति को दर्शाता है हालांकि त्रिशूल का निशान शिव को समर्पित है और जैसा हम सब जानते हैं शिव ही सृजन भी करते हैं और विनाश भी पर हम सभी लोगों ने बिज्जाला देव को हमेशा ही विनाश करते देखा है.
उगते सूरज वाला तिलक
उगते सूरज वाला तिलक भल्लाल देव के माथे पर देखा है जो कि महिष्मति राज्य का प्रतीक है.
लाल बड़ी बिंदी
फिल्म में शिवगामी देवी यानी राजमाता के माथे पर सजने वाली बड़ी लाल बिंदी उनके तेज तर्रार होने के प्राकृतिक को दर्शाती है ऐसा लगता है जैसे उनकी बिंदी किसी आने वाली ज्वालामुखी को दर्शा रही है