श्रीविजयनगर के नजदीक यह ओवरलोड ट्रॉली अनूपगढ़-सूरतगढ़ रोड पर श्रीविजयनगर उपखण्ड क्षेत्र में सड़क के बीचों बीच पलटी। ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटते समय अगर कोई अन्य वाहन नजदीक रहता तो गम्भीर हादसा हो सकता था।
अगर जिम्मेदारी से तौबा करते जिम्मेदार ऐसे हादसों को हल्का समझने लगे रहे तो एक दिन यह ट्रालियों से बाजार में ट्रैफिक जाम और सड़कों पर आमजन के आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ेगी और ओवरलोड ट्रॉली की वजहों से हादसों के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन प्रशासन की अभि तक सरसो गुणा से ओवरलोड ट्राली झालो पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है।
आखिर क्या कारण है कि एक तरफ सरकार किसानों पर सख्ती और तल्ख़ नजऱ आ रही है और दूसरी तरफ किसानों की फसलों के लिए जहर बनाने की वायु प्रदूषण करते चिमनी सुलगाने जाती गुणा लदी ट्रालियों पर प्रशासन अपना प्रेम जता रहा. आखिर क्यों?
आखिर ओवरलोड वाहनों को लेकर प्रशासन द्वारा निर्धारित कारवाही करना क्यों ढीला हैं?आखिर क्यों नहीं ले रहे प्रशासन के जिम्मेदार ओवरलोड वाहनो पर सख्त एक्शन? क्या किसी बड़े हादसे के बाद इन ओवरलोड झालो के लिए कारवाही बनेगी?आखिर क्यों है इतनी छूट?
[स्रोत- सतनाम मांगट]