फिर भी

ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में निशुल्क जांच एवं डॉक्टरी परामर्श दिया गया

दीनदयाल उपाध्य ग्रामीण कौश्लिया योजना के अन्तर्गत संचालित N.S.T.I (नैनसी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट ) कौशल केन्द्र लखीसराय जो जीविका के दिशा निर्देश में संचलित है। ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल के डॉ गौतम कुमार एवं उनकी टीम द्दारा सभी कौशल प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थी, ट्रेनर एवं सभी क्रमचारियों का निशुल्क जाँच एवं डॉकटरी सो कुशल परामर्स दिया गया।

इस कार्य में मुख रूप से (स्टेट हेड) प्रण रंजन कुमार, (सेंटर इंचार्ज) अंशु कुमार, आलोक कुमार सारिका कुमारी, अस्मिता कुमारी, राजू कुमार, ऋचा सितांशु, चन्दन कुमार, कुमार गौरव, रजनीश रत्नम, राजेश कुमार, सारिका कुमारी, राहुल कुमार एवं सभी ट्रेनरो का येगदान सराहनीय रहा। मौके पर मह्जुद (जिला परियोजना पदाधिकारी) अनीता कुमारी की देख रेख में जाँच किया गया।

दीनदयाल उपाध्य ग्रामीण कौश्लिया योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार छात्र/छात्राओ को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं। जिससे जिले के सभी छात्र/छात्राओ को रोजगार मिलने का अवसर मिले। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है। आजीविका गरीबी कम करने के लिए एक मिशन है जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) का एक हिस्सा है।

दीनदयाल उपाध्य ग्रामीण कौश्लिया योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार छात्र/छात्राओ को इस योजना से 550 लाख से अधिक ऐसे गरीब ग्रामीण युवाओं को जो कुशल होने के लिए तैयार हैं, स्थायी रोजगार प्रदान करने के द्वारा लाभ होगा।

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version