फिर भी

बेहंदर ब्लाक राजकीय बीज भंडार पर उड़द के बीज का किया गया निशुल्क वितरण

हरदोई- बेहंदर ब्लाक के राजकीय बीज भंडार पर क्षेत्र के किसानो को उड़द के बीज का निशुल्क वितरण किया गया. जिसमें किसानो को बीज के मिनी किटो का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सुधाकर सिंह ने किसानो के बीज के पैकेट देकर वितरण का शुभारम्भ किया इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, बीरसेन सिंह, लवकुश सिंह चंदेल, बूथ अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद अनिल तिवारी स्केटर संयोजक आदि उपस्थित रहे.

इस दौरान करीब चालीस किसानो को बीज का वितरण किया गया. इन किसानो को मिले बीज के पैकेट अवधेश, राजबहादुर, लेखराज, क्रष्णपाल, रामलाल, चंद्रिका, जगदीश, विवेक सिंह, द्वाविजय, कुलदीप, बौउवा, अवधेश, अनिल तिवारी, विनोद बाजपेयी, शम्भू सिंह, सुशील कुमार सिंह, श्याम लाल, विश्वराज सिंह, गुरु मौर्य, राम औतार, रामकेशन, नीलम कुमार, महेश, रामफूल, लखपति, शेरासिंह, रामऔतार, सुखवासी, शिवरतन लाल वर्मा, विजय वर्मा, प्रभाकर सिंह, छोटक्के मौर्य, भैयालाल, छोटक्के, राजेश सिंह, ब्रजभान सिंह, राम प्रसाद, केशनपाल, अवधेश सिंह आदि किसानो को बीज का वितरण किया गया.

इस मौके पर सुधाकर सिंह ने बताया की बीज भंडार पर किसानो को सरकार के द्वारा निशुल्क बीज का वितरण किया जा रहा है जिससे किसान खुशहाल हो सके और अगर बीज खाद निशुल्क मिलने लगे तो किसान काफी हद तक तरक्की करेगा. और किसान खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा. इस दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में किसान मौजूद रहे और बीज पाकर किसानो के चेहरे खिल गए.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version