फिर भी

बेहंदर ब्लाक में उज्जवला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 188 महिलाओ को निशुल्क दिये गये कनेक्शन

हरदोई- बेहन्दर ब्लाक में आयोजित उज्जवला दिवस पर 188 महिलाओ को निशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन व चुल्हे का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, सण्डीला विधायक राज कुमार अग्रवाल राजिया, सांसद अंजू बाला, मौजूद रहकर महिलाओ को मुफ्त में कनेक्शनो का वितरण किया गया जिसमे 188 महिलाओ को शामिल किया गया कार्यक्रम इण्डियन गैस एजेंसी बेहंदर खर्द के कार्यलय संतोष कुमार डिग्री कालेज के सामने सरकारी गल्ला गोदाम के मैदान में आयोजित किया गया।

जिसमें महिलाओ का वितरण किया गया कार्यक्रम करीब 11:30 ग्याहर बजकर तीस मिनट से शुरु होकर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुवात विधायक रामपाल वर्मा ने पाँच महिलाओ को अपने हाथो से गैस चुल्हा व अन्य समान देकर किया उसके बाद सण्डीला विधायक राजकुमार अग्रवाल करीब 1 बजे पहुच कर सरकार की उपलब्धियाँ गिनाकर और हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी और पाँच महिलाओ को कनेक्शन प्रदान किये जिसके बाद करीब 3 बजे के बाद सांसद अंजू बाला ने पहुच कर कार्यक्रम में महिलाओ का कनेक्शन वितरण किया।

कार्यकर्ताओ ने सभी अतिथियो का फूलमाला स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया सबसे पहले रामपाल वर्मा का कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया उसके बाद राजकुमार अग्रवाल विधायक सण्डीला अंत में हरदोई मिश्रिख सांसद अंजूबाला का कार्यकर्ताओ और महिलाओ ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया अंजू बाला ने अपने सम्बोधन में सरकार की योजनाओ के साथ महिला सशक्ति करण पर भी जोर दिया और कहा कि जब तक महिलाये अपने हक के लिये आगे नही आयेगी

तब तक देश पिछड़ा का पिछड़ा ही रहेगा और महिलाओ को आगे आकर अपने हक के लिये अपने सम्मान के लिये संघर्ष करना होगा उन्होने ने सदन न चलने देने के लिये विपक्ष को कोसा और राहुल गांधी पर तंज भी कसा और बाबा और नादान बच्चा भी कहा। उन्होने जोर देते हुए महिलाओ से कहा की गैस सिलेंडर का उपयोग करे और लकड़ी आदि से खाना न पकाये। उन्होने कहा कि महिलाये दिये गये नियमो का पालन करते हुए इस योजना का लाभ उठा कर सुरक्षित प्रयोग करे।

उन्होने भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने के लिये लोगो को अगाह किया और कहा कि किसी भी काम के लिये किसी भी अधिकारी या जन प्रतिनिधिको पैसा न दे कोई भी अधिकारी अगर पैसा माँगे तो सीधे मुझ से शिकायत करे। इस दौरान पूरे बेहंदर ब्लाक से 188 महिलाओ को योजना का लाभ दिया गया और सांसद ने सभी को स्वागत के लिये आभार व्यक्त किया इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख उत्तम कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधाकर सिंह,मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुरेश पाल वर्मा, क्रय विक्रय सिमित के सण्डीला अध्यक्ष अमित सिंह, वीरसेन सिंह रमेश वर्मा पूर्व जिलापंचायत सद्स्य प्रत्याशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विश्मभर दयाल पासी व दर्जनो ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version