फिर भी

नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर द्वारा संचालित शिविर का चतुर्थ दिवस

पिछले दिनों की भाती चौथे दिन भी शिविर में प्रतिभागियों की भागीदारी सफलतापूर्वक प्राप्त की पिछले दिनों की तरह चतुर्थ दिन भी सभी युवा रिपोर्टिंग टाइम से एडवेंचर से संबंधित अपने आवश्यक सभी इंस्ट्रूमेंट लेकर गतिविधि स्थल पर्वत पर पुन: पहुंचे और आज सभी युवाओं को नई गतिविधि मैकेनिकल रैपलिंग करवाई गई. जिसमें सभी युवाओं को एक के बाद एक करके 300 फीट की ऊंचाई पर्वत से नीचे उतरने का अभ्यास करवाया गया.National Adventure Acedmy jaipurजो गतिविधि सफलतापूर्वक संपन्न हुई प्रशिक्षक के आदेशानुसार पुन दल अपने कैंपस में पहुंचकर दोपहर का खाना करने के बाद कुछ टाइम रेस्ट किया गया और फिर शाम को धूप कम होने पर कैंपस से 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए निंबीग्राम से होते हुए स्थित पहाड़ी पर बालाजी मंदिर ट्रैकिंग के जरिए पहुंचे.

सभी दल ने पहुंचकर प्रशिक्षक के नियम अनुसार गतिविधि की और पुन कैंपस में आने के बाद एडवेंचर एक्टिविटी से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया गया जो सभी ने उत्साह पूर्वक देखा. प्रशिक्षक ने अगले दिन भी होने वाली गतिविधि के बारे मे भी जानकारी ऐडवेंचर गतिविधि करते समय कैंपस से प्रशिक्षक हिमांशु जी भाटी, अजित सिंह भाटी, विष्णु जी कुमार और जयंत जी सर भी उपस्थित रहे. ऐडवेंचर गतिविधि राजस्थान के प्रथम माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही श्री मान गौरव जी शर्मा सर के सानिध्य मे संचालित रही.

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version