फिर भी

विधानसभा क्षेत्र तारानगर में चार नए सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वीकृत हुए

महावीर पूनिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा (चूरू) ने दूरभाष पर बताया कि प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री महोदया की बजट घोषणा वर्ष 2018 – 19 के अंतर्गत तारानगर विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक श्री जयनारायण जी पूनिया की अनुशंषा पर ग्राम पंचायत बनियाला ( रा.मा.वि. भाड़ंग ) ग्राम पंचायत रायपुरा, सेउवा, महलाना उतरादा के पंचायत मुख्यालयों पर सेकेंडरी से हाई सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत हुए।

आगे पुनिया कहते है,की तारानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 48 ग्राम पंचायत हैं जिसमें २२ ग्राम पंचायतो में सीनियर स्कूल आजादी से 2013 के बीच में स्वीकृत हुए तथा विधायक श्री जयनारायण जी पूनिया के कार्यकाल ( 2013 से अब तक ) में 26 नए सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वीकृत हुए हैं अब क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वीकृत हो चुके हैं कोई भी ग्राम पंचायत सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वंचित नही रही है जो शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस मौके पर विद्यालय क्रमोन्नत करने पर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव जी देवनानी और क्षेत्रीय विधायक श्री जयनारायण जी पूनिया को क्षेत्र की जनता व भाजपा संगठन एवम् कार्यकर्ताओं की और से श्री महावीर पुनिया ने बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version