शिवहर : पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मान जनक रिहाई, किसानों के ऋण माफी, भ्रष्टाचार, बंद पड़े शिवहर रेललाइन परियोजना को पुनः शुरू करने इत्यादि विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा पर निकली जिसे आपार जन समर्थन मिल रहा हैं। पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ बड़रहरवा लखनसेन से हुआ और गांधी आश्रम मधुबनी चिरैया तक पहुँचा। पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद ने बताया आनंद मोहन को साजिश के तहत गलत मुकदमे में फंसाया गया हैं इसलिए उनकी ससम्मान रिहाई का मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए। साथ ही बापूधाम मोतिहारी,सीतामढ़ी भाया शिवहर रेललाइन परियोजना को पुनः शुरू करने की मांग सरकार से की क्योंकि जिले के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर इस परियोजना का विशेष महत्व हैं।वहीं युवा नेता चेतन आनंद ने कहा कि सूबे के किसान आज भूखमरी और बेरोजगारी के शिकार हैं।जिसके फलस्वरूप वे कर्ज में डूबे हुए हैं। अतः सरकार गरीब किसानों के ऋण माफ कर उन्हें गरीबी के दलदल से निकाले। यदि समय रहते सरकार किसानों के ऋण माफ करने का निर्णय नही लेती हैं तो हमें राज्यव्यापी किसान आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
मौके पर युवा नेता कुलानंद यादव अकेला , संजीव कुमार पप्पू, महन्थ शम्भु नारायण दास, गणेश सिंह, ओमप्रकाश यादव, सुखदेव पासवान, रामश्रेठ चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन को धार प्रदान करने का कार्य किया।
[स्रोत- संजय कुमार]