दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. ये मैच तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन का आखिरी मैच था. पिछले महीने उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टी20 क्रिकेट के प्रारूप में पहली बार हराया और आशीष नेहरा को जीत के साथ विदाई दी.
हालांकि इस मैच में आशीष नेहरा अपनी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए, उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन दिए, किन्तु उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 53 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार 80-80 रन बनाए जबकि अंतिम पलों में विराट कोहली ने आकर 11 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2 गेंदों में 7 रन बनाएं जिसमें उनका एक छक्का शामिल था.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 149 रन ही बना सकी, इस प्रकार भारतीय टीम ने टी20 के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम को पहली बार 53 रनों से हराया इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मैचों में हर बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ जीत के सूखे को भी खत्म किया और आशीष नेहरा को उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ विदाई दी-
आइए आपको बताते हैं आशीष नेहरा के क्रिकेट जीवन के 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में-
1- आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2003 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट चटकाए थे जिसमें उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
2- कोलंबो के मैदान में 2005 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 59 रन देकर छह विकेट लिए थे यह उनके जीवन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.
3- 2017 में नागपुर के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
4- सन 2011 के वर्ल्ड कप मैं मोहाली के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा था जिसमें आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन पर 2 विकेट लिए थे इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी.
5- जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001 में अपने पहले टेस्ट मैच में कुल 100 रन देकर 5 विकेट लिए थे.