कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित एक छोटे से गांव में एक तेंदुआ भटक क्र पहुंच गया जिसे देख गांव वालो में हड़कंप सा मच गया. गांव वालो ने पूरे वाक्या की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. जल्द ही वन विभाग की टीम गांव पहुंच गयी.
काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में कामयाब हो सकी फिर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ कर पिंजरे में कैद कर लिया. गनीमत है कि तेंदुए ने किसी को भी किसी प्रकार कि चोट नहीं पहुचायी.
#WATCH Karnataka: A leopard which strayed into a village in Kolar district's Arabikothanur village, caught by forest officials pic.twitter.com/k6VpemDO8u
— ANI (@ANI) July 16, 2017
तेंदुए के पकडे जाने के बाद गांव था आसपास के लोगो ने पिंजरे में बंद तेंदुए कि फोटो लेनी शुरू कर दी और कुछ जरूरी कार्यवाही के बाद वन विभाग कि टीम तेंदुए को वन रेंज में छोड़ने के लिए ले गयी.