फिर भी

सिद्धमुख नहर के लिए विधायक भी बैठे किसानों के साथ भूख हड़ताल कर धरने पर

सिद्धमुख नहर के लिए पिछली 6 नवम्बर से सिद्धमुख नहर सघर्ष समिति के बैनर तले सिधमुख उपतहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसानों के साथ आज सादुलपुर(राजगढ़) विधायक मनोज न्यागली भी आकर बैठ गए। आज विधायक मनोज न्यागली ने किसानों के साथ धरने पर बैठकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। न्यागली ने कहा कि अन्नदाताओं को सरकार हल्के में न ले। धरने पे बैठे किसानों की मांगो को मानकर सिधमुख नहर परियोजना के हिस्से का 111 क्यूसेक पानी इस क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध करवाए, साथ ही पानी की चोरी रोकने सम्बधी ठोस कदम उठाये। sadulpur MLA manoj nyagli on sidhmukh nahar dharnaविधायक मनोज न्यागली ने अपनी पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा कि किसानों की महापंचायत में मैंने कहा था कि अगर 11 दिसम्बर तक किसानों की मांगों को नही माना जाता है,तो मै स्वयं भी किसानों के हितों के लिए किसानों के साथ इस धरने पर भूख हड़ताल करुगा और मै अपने वायदे अनुसार आज अन्नदाताओ के बीच उनके साथ उपस्थित हूँ।विधायक न्यागली ने सरकार पर शाब्दिक वार करते हुए कहा कि ये सरकार गूँगी, बहरी हो चुकी है, जिसे किसानों की आवाज सुनाई नही देती है। आवाज सुनना तो बहुत दूर की बात है, अन्नदाताओ की कही बात से तो इनके कानो में जूं भी नहीं रेंगती है। विधायक ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों की मांग वाजिब है, वो सिर्फ अपना हक मांग रहे है और जब तक मेरी सांस चलेगी में अपने इन अन्नदाताओं के लिए, इनकी मागो के लिए, इनके अधिकारों के लिए सघर्ष शील रहूंगा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version